सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिम्बा में नजर आई थीं। सारा की दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई हैं। अब चर्चा है कि सारा के बाद उनके भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इब्राहिम ने अपने पापा सैफ अली खान को यह साफ कर दिया है कि वो बहन सारा की तरह हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर काम करना चाहते हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि बेटे इब्राहिम के लिए सैफ ने फिल्म प्रोड्यूस करने का प्लान भी बना लिया है। फिलहाल इब्राहिम को कैमरे पर तैयार करने के लिए खास तैयारी भी जारी है।