हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक रियलीटी शो में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। जब कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लुका छुपी प्रमोशन करने शिल्पा के डांस रिएलिटी शो में गए तो शिल्पा ने उन्हें देखकर कहा, मैं काफी देर से नोट कर रही हूं। आपको देखकर मुझे किसी की की याद आ गई।
इस सवाल का जवाब सबने पूछा तो शिल्पा ने कहा, आप कार्तिक आर्यन KA हैं। लेकिन मुझे AK की याद आ गई। इस पर सबने शिल्पा से पूछा ये AK कौन है? शिल्पा ने कहा, अक्षय कुमार, कार्तिक मुझे अक्षय कुमार के यंगर वर्जन लगते हैं।