कार्तिक आर्यन को देखकर शिल्पा शेट्टी को आई अपने एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय कुमार की याद

अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का अफेयर की कभी बॉलीवुड के गलियारों में खूब चर्चा में रहा था। दोनों के रिश्ते को खत्म हुए करीब 20 साल हो गए है और दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। शिल्पा शेट्टी इन दिनों फिल्मों से तो दूर हैं लेकिन रियलिटी शो में जज के रूप में नजर आती रहती हैं।


हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने एक रियलीटी शो में कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर सब हैरान रह गए। जब कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लुका छुपी प्रमोशन करने शिल्पा के डांस रिएलिटी शो में गए तो शिल्पा ने उन्हें देखकर कहा, मैं काफी देर से नोट कर रही हूं। आपको देखकर मुझे किसी की की याद आ गई। 
 
इस सवाल का जवाब सबने पूछा तो शिल्पा ने कहा, आप कार्त‍िक आर्यन KA हैं। लेकिन मुझे AK की याद आ गई। इस पर सबने शिल्पा से पूछा ये AK कौन है? शिल्पा ने कहा, अक्षय कुमार, कार्त‍िक मुझे अक्षय कुमार के यंगर वर्जन लगते हैं। 
 
शिल्पा की यह बात सुनकर सभी हैरान रह गए। शिल्पा ने शो के दौरान कार्तिक के साथ अक्षय के फेमस गाने 'ये खबर छपवा दो अखबार' पर डांस भी किया। शो के दौरान कार्तिक ने बताया कि वह अक्षय कुमार के फैन भी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी