हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ने कहा, मुझे डर लगता है कि कभी क्या होगा यदि मैं साधारण हो जाउंगा और बोरिंग फिल्में करने लगूंगा। मैं सुबह इस तरह नहीं उठना चाहता जहां मैं एक्सपेरिमेंट करने से थक चुका हूं और 40 दिनों में खत्म हो जाने वाली फिल्मों में अटक गया हूं। मैं नहीं चाहता कि ऐसी फिल्म का हिस्सा बनूं जो कुछ पैसा कमाएं, उससे नई कार खरीद लूं और यही रूटीन चलता रहे।
शाहरुख ने अपनी पिछली कुछ फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार निभाए हैं। उन्होंने डायरेक्टर्स और तरह-तरह की कहानियों के साथ भी प्रयोग किया है। जहां उन्होंने 'फैन' में डार्क और इंटेंस डबल रोल किया, वहीं 'ज़ीरो' में एक चुनौतीपूर्ण बौने व्यक्ति का किरदार निभाया। फिर भी ये फिल्में कमाई क मामले में कापी पीछे रह गई।