इस फिल्म को लेकर ऐश्वर्या बेहद उत्साहित हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके कुछ रोमांटिक दृश्यों को लेकर बच्चन परिवार नाराज है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि ये सब मनगढ़ंत बातें हैं। बच्चन परिवार लंबे समय से इंडस्ट्री में हैं और इस तरह की बातों पर वे नहीं सोचते। यदि भविष्य में अभिषेक बच्चन अंतरंग सीन करेंगे तो क्या ऐश्वर्या बुरा मानेंगी?