अभिषेक और ऐश्वर्या को आता देख अमिताभ और श्वेता वहां से जाने लगे। फोटोग्राफर्स ने कहा कि वे चारों की फोटो एक साथ लेना चाहते हैं। यह सुन कर श्वेता असहज हो गईं। बड़ी मुश्किल से उन्होंने अपने कदम वापस खींचे। चारों की फोटो जब ली जा रही थी तब श्वेता और ऐश्वर्या के बीच की असहजता साफ महसूस हो रही थी।