'हम दिल दे चुके सनम' में ऐश्वर्या राय पर 'ढोली तारो' गाना फिल्माया गया था जो हिट रहा था। इस गाने को अब 'एक नई पहेली लीला' फिल्म में सनी लियोन पर फिल्माया गया है। भूषण कुमार जिनके पास इस गाने के राइट्स है ने ही इस गाने को चुना जिसे मीत ब्रदर्स ने नए तरीके से बनाया।