अजय देवगन ने चौथी बार संभाली निर्देशन की कमान, इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'भोला'

सोमवार, 4 जुलाई 2022 (11:43 IST)
अजय देवगन बॉलीवुड के एक बेहतरीन ‍एक्टर के साथ-साथ निर्देशक भी है। अजय देवगन ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रनवे 34' में एक्टिंग के साथ‍-साथ निर्देशन भी किया था। अब वह अपनी अगली फिल्म 'भोला' की शूटिंग में बिजी हो गए हैं। अब ने अपनी ‍इस फिल्म को भी खुद निर्देशित करने का फैसला किया है। 

 
अजय देवगन अब तक 3 फिल्में निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म 'भोला' उनके निर्देशन में बनने वाली चौथी फिल्म होगी। 'भोला' तमिल की सुपरहिट फिल्म 'कैथी' का हिन्दी रीमेक है। अजय देवगन ने इसी साल अपनी इस फिल्म का एलान किया था और तब इस फिल्म के निर्देशक के तौर पर धर्मेंद्र शर्मा का नाम सामने आया था। लेकिन अब अजय देवगन खुद इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं।
 
फिल्म फिलहाल प्रोडक्शन स्टेज में है। जब अजय देवगन से पूछा गया कि उनकी डायरेक्टेड फिल्म 'रनवे 34' इसी साल 29 अप्रैल को रिलीज हुई थी। तो फिर उन्होंने कैसे इतनी जल्दी अपनी अगली फिल्म 'भोला' शूट कर ली? इस पर अजय ने कहा, 'तैयारी तो पहले ही कर ली थी। बस सवाल एक बार फिर कैमरे के पीछे जाने और तीन मैजिकल शब्द कहने का था- 'लाइट्स, कैमरा, एक्शन।'
 
फिल्म भोला में अजय देवगन के अपोजिट तब्बू होंगी। यह फिल्म 30 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी