अफसल फिल्मों से जूझ रहे इमरान हाशमी इन दिनों अजय देवगन की खूब तारीफ कर रहे हैं। ये दोनों सितारे 'बादशाहो' नामक फिल्म कर रहे हैं जिसकी शूटिंग हाल ही में जोधपुर में हुई। अजय और इमरान इसके पहले 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' में साथ काम कर चुके हैं।
अजय की तारीफ करते हुए इमरान कहते हैं कि अजय बेहतरीन को-स्टार हैं। वे अच्छे अभिनेता होने के साथ-साथ किसी भी असुरक्षा के भाव से ग्रस्त नजर नहीं आते। इमरान के अनुसार अजय से कुछ न कुछ सीखने को हमेशा मिलता है और उनका कोई जवाब नहीं है।
आमतौर पर जब दो बड़े सितारे काम करते हैं तो बड़ा सितारा छोटे सितारे के रोल पर कई बार कैंची चलवा देता है। अजय इस तरह की राजनीति पर बिलकुल भी विश्वास नहीं करते। इसीलिए उनके साथ काम करने वाले कलाकार अजय से प्रभावित हो जाते हैं।