अजय देवगन स्टारर ‘मैदान’ को होगा करोड़ों का नुकसान, 7 करोड़ का सेट हो रहा बर्बाद

बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (14:12 IST)
कोरोनो वायरस के चलते फिल्मों और टीवी सीरियल की शूटिंग रोक दी गई है। शेड्यूल टलने के कारण कई प्रोडक्शन हाउस नुकसान उठा रहे हैं। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘मैदान’ का अगला शूटिंग शेड्यूल मार्च में शुरू होने वाला था। मेकर्स स्पोर्टस ड्रामा के कुछ जरूरी हिस्सों को इस शेड्यूल के दौरान कवर करना चाहते थे। टीम ने फुटबॉल सीन्स के लिए मुंबई में एक अस्थायी स्टेडियम बनाया है। बताया जा रहा है कि इस सेट पर 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

टीम ने जनवरी में स्टेडियम का सेट बनाने का काम शुरू किया था और 21 मार्च से फिल्म का अगला शेड्यूल शूट होना था। हालांकि, 16 मार्च को कोरोना वायरस के चलते फिल्म का शूट बंद कर दिया गया। सेट में टॉयलेट से लेकर मेकअप रूम और प्रोडक्शन कंट्रोल रूम तक सब कुछ है। चूंकि, लॉकडाउन के कारण शूटिंग रुक गई है, तो इस सेट का यूज ही नहीं हो पाया है, जिसके चलते प्रोडक्शन हाउस को वित्तीय झटका लग सकता है।

लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ाया गया है, लेकिन अगर यह जून तक आगे बढ़ाया जाता है, तो मानसून के कारण टीम को एक और झटका लग सकता है। अगर स्टेडियम का सेट बारिश में भीग जाता है, तो सेट को नुकसान पहुंच सकता है।
 

‘मैदान’ फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। फिल्म में इंडियन फुटबॉल के गोल्डन सालों को दिखाया जाएगा। फिल्म को अमित रवींद्रनाथ डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 27 नवंबर 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी