अजय देवगन और काजोल साथ करेंगे फिल्म... जल्दी शुरू होगी शूटिंग

अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड में ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन दोनों ही जगह सुपरहिट मानी जाती है। अब दोनों एक साथ प्रदीप सरकार की अगली फिल्म में दिखने वाले हैं। इस जोड़ी ने इश्क, प्यार तो होना ही था, हलचल, गुंडाराज जैसी कुछ फिल्में साथ की है। 
 
इस फिल्म को पहले कोई और निर्देशित कर रहा था लेकिन अब अजय ने बताया है कि फिल्म प्रदीप सरकार डायरेक्ट करेंगे। इस बारे में प्रदीप सरकार का कहना है कि हां, हम अजय और काजोल के साथ फिल्म बना रहे हैं और जल्द ही शूटिंग शुरू कर देंगे। मैं जल्द ही फिल्म के बारे में बाकी बातें बताऊंगा लेकिन अभी बस इतना ही कह सकता हूं  कि मैं इन दोनों के साथ काम करने को लेकर खुश हूं।  
 
काजोल आखिरी बार धनुष के साथ VIP 2 में दिखाई दी थीं, जो तमिल के अलावा हिन्दी में भी रिलीज़ हुई थी। अजय देवगन अभी अपनी फिल्म 'बादशाहो' को प्रमोट करने में लगे हुए हैं, जो सितम्बर में रिलीज़ होने वाली है।  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी