कुछ समय पहले खबर आई थी कि सलमान खान और करण जौहर सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित फिल्म बनाने वाले हैं जिसमें लीड रोल अक्षय कुमार निभाएंगे। इसी विषय पर अजय देवगन फिल्म बनाने की घोषणा बहुत पहले कर चुके थे। करण और सलमान के इस कदम से वे हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि वे इस विषय पर फिल्म नहीं बनाएंगे।
सलमान कहते रहे कि वे फिल्म बनाने वाले हैं, लेकिन अब उनकी फिल्म बंद हो गई है और अजय की फिल्म बनाने की योजना में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। सलमान को पीछे हटना पड़ा और एक तरह से अजय ने सलमान को मात दे डाली है।
हाल ही में अजय देवगन ने खुलासा किया कि वे इस फिल्म को जरूर बनाएंगे। अजय ने कहा कि सलमान खान इसी विषय पर आधारित फिल्म नहीं बना रहे हैं। कोई और इस विषय पर फिल्म बना रहा है या नहीं, ये तो उन्हें मालूम नहीं है, लेकिन वह निश्चित रूप से आगे बढ़कर इस विषय पर फिल्म बना रहे हैं।