तकनीकी रूप से अजय की बात सही है और उन्होंने यह जिम्मा सरकार के हवाले कर दिया है, लेकिन एक स्टार होने के नाते अजय का भी कर्तव्य है क्योंकि फैंस बिना सोचे समझे उन उत्पादों का उपयोग शुरू कर देते हैं जिनका विज्ञापन उनके प्रिय सितारे करते हैं। साथ ही इलायची की आड़ में किसका विज्ञापन किया जा रहा है यह बात सभी जानते हैं।