इस नाम को रखने की भी खास वजह है। प्रियंका की मां का नाम मधुमालती है और उससे 'मालती' लिया गया है। दूसरी निक की मां का नाम डेनिस मैरी मिलर जोनस है उसमें से 'मैरी' लिया गया है। इस तरह से मालती मैरी चोपड़ा जोनास जैसा भारी-भरकम नाम प्रियंका की नन्हीं बेटी का है।