इस फिल्म में एक अहम किरदार के लिए पिछले दिनों अजय देवगन को अप्रोच किया था। राजामौली चाहते थे कि अजय इस किरदार को निभाये लेकिन एक्टर ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। अजय देवगन और काजोल ने मिलकर तमिल ब्लॉकबस्टर 'ईगा' (मक्खी) के हिन्दी रीमेक में अपनी आवाज दी थी, जो कि राजामौली की फिल्म थी।
रिपोर्ट्स की मानें तो राजामौली ने इसी रिश्ते के कारण अजय देवगन को अपनी अपकमिंग फिल्म में एक खास किरदार ऑफर किया था। अजय देवगन ने ऐसा क्यों किया है, यह कोई नहीं जानता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने बिजी शेड्यूल के चलते ऐसा किया है।
अजय देवगन के पास इस समय एक से बढ़कर एक फिल्में हैं, जिस कारण वो कोई नहीं फिल्म साइन नहीं करना चाहते हैं। अजय देवगन अब तक साउथ की दो फिल्मों के ऑफर को ठुकरा चुके हैं। इससे पहले उन्हें कमल हसन की फिल्म इंडियन 2 के लिए ऑफर आया था।