आमतौर पर रोहित के बारे में कहा जाता है कि उनकी फिल्मों में फीमेल कैरेक्टर स्ट्रांग नहीं होते हैं, इस पर रोहित सहमत नहीं है। वे कहते हैं कि सिम्बा में कई मजबूत महिला किरदार थे। चेन्नई एक्सप्रेस भी एक तरह से दीपिका पादुकोण की फिल्म थी।
एक इंटरव्यू में रोहित ने बताया कि उनके दिमाग में फीमेल कॉप पर आधारित एक कहानी है और वे इस पर फिल्म जरूर बनाएंगे। इसमें हीरोइन को सिम्बा या सिंघम की तरह पेश किया जाएगा। रोहित के अनुसार कुछ ही दिनों में उनकी यह फिल्म शुरू हो जाएगी। हीरोइन का किरदार कौन अदा करेगा? इस पर रोहित का कहना है कि यह स्क्रिप्ट पूरी होने पर ही तय होगा।
सिम्बा रोहित की बेस्ट मूवी
फिलहाल सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है। कलेक्शन भारत में 230 करोड़ से ज्यादा के हो चुके हैं। विदेश में भी इस मसाला फिल्म ने शानदार व्यवसाय कर सभी को हैरान कर दिया है। सिम्बा को रोहित शेट्टी के खास दोस्त अजय देवगन ने रोहित की अब तक बेस्ट मूवी कहा है।