गोलमाल सीरिज बेहद लोकप्रिय है। इस सीरिज की चारों फिल्में गोलमाल, गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन हिट रही है। गोलमाल 5 के साथ ही यह बॉलीवुड की सबसे लंबी सीरिज हो जाएगी।
जहां तक कलाकारों का सवाल है तो अजय देवगन, अरशरद वारसी, श्रेयस तलपदे, कुणाल खेमू, तुषार कपूर, मुकेश तिवारी का फिल्म में चयन तय है। हीरोइन का चुनाव होना अभी बाकी है।