अजय देगवन ने अपने पिता संग कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'डियर डैड, आपको गए हुए एक साल हो चुका है, पर मुझे आप मेरे आस-पास ही लगते हो। शांत, केयरिंग, प्रोटेक्टिव। आपकी उपस्थिति हमेशा अपने हाथों से मुझे आश्वस्त करती रहती है।'
बता दें कि अजय को स्टार बनाने का श्रेय उनके पिता को जाता है। वीरू खुद स्टार बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे, लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका। वो एक्टर तो न बन सके, लेकिन बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर स्टंट कोरियोग्राफर जरूर बन गए। तब उन्होंने तय किया कि वो अपने बेटे को बॉलीवुड का स्टार बनाएंगे।
वीरू देवगन ने अपना करियर फिल्म रोटी कपड़ा और मकान से शुरू किया था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन एक्शन दिया। उन्होंने साल 1999 में फिल्म हिंदुस्तान की कसम को डायेक्ट भी किया था। बतौर निर्देशक वो उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में अजय देवगन ने अहम भूमिका निभाई थी। पिता-पुत्र की इस जोड़ी ने कई फिल्मों में साथ काम किया।