बॉलीवुड में पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी फिल्म का फर्स्ट लुक 18 महीने पहले ही जारी हो गया है। फिल्म है अजय देवगन की "शिवाय'। फिल्म 26 जनवरी 2017 को प्रदर्शित होगी। फिलहाल प्री-प्रोडक्शन चल रहा है। अगले कुछ महीनों में फिल्म का टीज़र भी आने वाला है। शूटिंग अगले साल जनवरी से बुल्गेरिया में शुरू होगी। अजय देवगन फिल्म के हीरो होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं। उनकी हीरोइन है सायरा बानो की ग्रैंड नीस सायेशा सैगल।