बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने 'सन ऑफ सरदार-2' नहीं बनाने का फैसला किया है। अजय देवगन ने फिल्म 'शिवाय' की शूटिंग शुरू करने के साथ ही वर्ष 2012 में प्रदर्शित सुपर हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का दूसरा भाग बनाने की घोषणा की थी। अजय ने सन ऑफ सरदार-2 के प्रदर्शन की तिथि 2017 दीवाली घोषित कर दी थी। वह इस फिल्म की शूटिंग 'शिवाय' के बाद शुरू करने वाले थे। उनको अपनी इस फिल्म की योजना को अपने मित्र रोहित शेट्टी के कारण फिलहाल टालना पड़ा है। वह अब रोहित शेट्टी के साथ गोलमाल-4 में काम करने जा रहे हैं।