प्रभाष की फिल्म ‘आदिपुरुष’ में अजय देवगन की एंट्री, निभाएंगे भगवान शिव का रोल!
साउथ सुपरस्टार प्रभास की मेगा बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ एक बार फिर सुर्खियों में है। खबर आ रही है कि अजय देवगन भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बीते दिनों निर्देशक ओम राउत ने घोषणा की थी कि सैफ अली खान इस फिल्म में लंकेश की भूमिका निभाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन इस फिल्म में भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे। इससे पहले अजय और सैफ ने ओम राउत की फिल्म ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में काम किया था। इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। हालांकि, इस बारे में फिलहाल मेकर्स ने कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है। लेकिन अजय देवगन के फिल्म से जुड़ने की खबरें आने के बाद फैन्स आदिपुरुष को लेकर सुपर एक्साइटेड हो गए हैं।