प्रभास-दीपिका की फिल्म में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, मेकर्स ने इस खास अंदाज में किया वेलकम

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2020 (15:10 IST)
पिछले काफी समय से प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म की काफी चर्चा है, जिसे ‘महानती’ फेम नाग अश्विन डायरेक्ट कर रहे हैं। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं। हालांकि, अभी तक इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया गया है।

अपने प्रोजेक्ट के साथ बिग बी के जुड़ने की खबर देते हुए फिल्म के मेकर्स ने 28 सेकंड का एक खास वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने लिखा है, ‘लेजेंड अमिताभ बच्चन के बिना हम एक लेजेंड फिल्म बना भी कैसे सकते हैं।’ इस वीडियो में अमिताभ बच्चन के निभाए हुए अब तक के सभी मशहूर किरदारों की एक झलक भी दिखाई गई है।

Welcoming with a full heart, the pride of a billion Indians. The Amitabh Bachchan. Our journey just got BIG-ger!https://t.co/bmG2GXBODh#NamaskaramBigB @SrBachchan #Prabhas @deepikapadukone @nagashwin7 @AshwiniDuttCh@SwapnaDuttCh @VyjayanthiFilms

— Vyjayanthi Movies (@VyjayanthiFilms) October 9, 2020


इस वीडियो को प्रभास ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ‘आखिरकार मेरा सपना पूरा हो गया, लेजेंडरी अमिताभ बच्चन सर के साथ स्क्रीन शेयर कर रहा हूं।’

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Finally, a dream coming true... Sharing screen space with the legendary @amitabhbachchan Sir! #NamaskaramBigB @deepikapadukone @nag_ashwin @swapnaduttchalasani @priyankacdutt @vyjayanthimovies #AshwiniDutt

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

 

इस बारे में निर्देशक नाग अश्विन कहते हैं कि ‘मैं खुद को भागयशाली और ब्लेस्ड मानता हूं कि बच्चन सर ने कई विकल्पों के बीच हमारी फिल्म को चुना। इस फिल्म में उनका फूल लेंथ किरदार होगा, और हमें विश्वास है कि यह किरदार लेजेंडरी एक्टर के साथ पूरा न्याय करेगा।’

बता दें, यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। यह एक साइंस फिक्शन फिल्म बताई जा रही है जो तीसरे विश्व युद्ध की काल्पनिक कहानी पर आधारित होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी