बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अजय देवगन लद्दाख के गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर एक फिल्म बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म को लेकर मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 20 भारतीय सेना के जवानों के बलिदान की कहानी सुनाई जाएगी जिन्होंने चीनी सेना का मुकाबला किया था।
अजय देवगन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के साथ आ रहे हैं। इस फिल्म में संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, एमी विर्क और शरद केलकर भी हैं। फिल्म को जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप में प्रीमियर किया जाएगा।