ड्रग्स केस में एनसीबी ने किया बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान को गिरफ्तार

बुधवार, 31 मार्च 2021 (14:41 IST)
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट एजाज खान को बड़ा झटका लगा है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में एजाज खान को मंगलवार को हिरासत में लेने के बाद करीब आठ घंटे पूछताछ के बाद अब गिरफ्तार कर लिया है। एजाज शूट के सिलसिले में पिछले कुछ दिनों से राजस्थान में थे।

 
राजस्थान से मुंबई पहुंचते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ड्रग्स केस में ड्रग सप्लायर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एजाज का नाम सामने आया था। उन पर बटाटा गैंग का हिस्सा होने का आरोप है।
 
खबरों के अनुसार एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया, शादाब बटाटा केस में एजाज के शामिल होने का पता चला है और निश्चित तौर पर उन पर गंभीर आरोप हैं। अभी उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
 
एनसीबी की टीम एजाज के कई ठिकानों पर छापेमारी भी कर रही है। शादाब बटाटा मुंबई का सबसे बड़ा ड्रग सप्लायर फारूख बटाटा का बेटा है। वह बॉलीवुड कलाकारों को ड्रग्स सप्लाई करने का काम करता था। एनसीबी को उसकी तलाश काफी समय से थी लेकिन 25 मार्च की रात एनसीबी की टीम को छापेमारी कर एक बड़ी कामयाबी मिली। शादाब के कब्जे से दो करोड़ रुपये की ड्रग्स की खेप, एक लग्जरी कार और नोट गिनने की एक मशीन बरामद हुई थी।
 
जब एजाज को रंगे हाथ पकड़ा गया था, तब वह नशे की हालत में थे। उनके पास से 2.2 लाख रुपए की आठ प्रतिबंधित एक्सटेसी टेबलेट बरामद की गई थीं, जिनका वजन 2.3 ग्राम था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापा मारा था, जहां रेव पार्टी चल रही थी।
 
एजाज 'रक्त चरित्र' और 'नायक' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। पिछले साल उन्हें फिल्म 'गुल मकई' में देखा गया था। छोटे पर्दे पर एजाज आखिरी बार 'बिग बॉस 14' में नजर आए थे। 'बिग बॉस 7' में वह एक प्रतियोगी के साथ मारपीट करने को लेकर सुर्खियों में रहे।
 
एजाज अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह भड़काऊ पोस्ट शेयर करने पर जेल भी जा चुके हैं। एजाज ने फेसबुक लाइव के दौरान कुछ ऐसा बयान दे दिया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की मांग उठी थी।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी