Bade Miyan Chote Miyan Title Track : बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस साल की बहुप्रीक्षित फिल्मों में से एक है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
'बड़े मियां छोटे मियां' का टाइटल ट्रैक एक पार्टी एंथम है। फिल्म के टाइटल ट्रैक की लाइन 'बड़े मियां तो बड़े मियां, छोटे मियां सुभानअल्लाह', साल 1998 में आई फिल्म के ऑरिजिनल गाने से ली गई है।
टाइटल ट्रैक को अनिरुद्ध रविचंदर और विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। वहीं, गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखे है, जबकि गाने को विशाल मिश्रा ने कंपोज किया है। 'बड़े मियां छोटे मियां' की कोरियोग्राफर बॉस्को- सीजर की जोड़ी ने की है।
फिल्म पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स द्वारा निर्मित है। इसको फिल्ममेकर अली अब्बास जफर ने लिखा और डायरेक्ट किया है। बड़े मियां छोटे मियां में पृथ्वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्हा, मानुषी छिल्लर, अलाया एफ और रोनित रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।