अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 दूसरे सप्ताह में प्रवेश कर गई है और नई फिल्मों से ज्यादा कलेक्शन कर रही है। फिल्म ने दूसरे वीकेंड पर 17.73 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह से दस दिनों में यह फिल्म 95.44 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन कर चुकी है। एक या दो दिनों में यह फिल्म सौ करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी और यह लगातार अक्षय कुमार की चौथी फिल्म होगी जिसने सौ करोड़ का आंकड़ा पार किया हो।