वहीं अब अक्षय कुमार ने बताया है कि आखिर वो क्यों 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं हैं? अक्षय के मुताबिक, मेकर्स और उनकी सोच अलग होने के कारण उन्होंने फिल्म से अलग होने का फैसला किया। अक्षय ने 'हेरा फेरी 3' छोड़ने के लिए फैंस से माफी भी मांगी है।
हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट के दौरान अक्षय कुमार ने कहा, हेरा फेरी मेरा एक हिस्सा रही है। अन्य लोगों की तरह मेरी भी इससे जुड़ी अच्छी यादें हैं। मुझे भी दुख होता है कि इतने सालों में तीसरा पार्ट नहीं बनाया गया। लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि हमें चीजों को अब ढहाना होगा, तोड़ना होगा।
उन्होंने कहा, जब यह फिल्म मुझे ऑफर की गई थी, तब मैं इसकी स्क्रिप्ट से संतुष्ट नहीं था। मुझे वह पसंद नहीं आई थी। मुझे अब वह करना है जो लोग देखना चाहते हैं। इसलिए मैंने फिल्म छोड़ दी। मैं अपने कदम पीछे ले लिए। हेरा फेरी मेरी जिंदगी का हिस्सा है। यह मेरे लिए एक सफर है। मैं इस बात के लिए भी दुखी हूं कि मैं इसे नहीं कर सकता। लेकिन जिस तरह से क्रिएटिव चीजें हुई हैं, उनसे मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।
हेरा फेरी 3 में अक्षय कुमार के ना होने की खबर से फैंस काफी निराश है। 'हेरा फेरी' में अक्षय राजू का किरदार निभाते नजर आते थे। फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी को काफी पसंद किया गया। 'हेरा फेरी' फ्रैंचाइजी का पहला पार्ट साल 2000 में रिलीज हुआ था। 2006 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था।
Edited By : Ankit Piplodiya