अक्षय कुमार के फिल्म में रोल के बारे में करण कहते हैं कि अक्षय के एक कैथोलिक इंसान के किरदार में होने की वजह से हमारी क्रू के सदस्य बांद्रा की बाय लेंस पर गए और वहां लोगों से मुलाकात की। यहां टीम ने देखा कि लोग किस तरह के टैटू बनवाते हैं। इसके अलावा उनके बोलने के लहजे पर भी ध्यान दिया।