'कहानी घर घर की' के एक्टर और अक्षय कुमार के कजिन सचिन कुमार का हार्ट अटैक से निधन
शनिवार, 16 मई 2020 (13:09 IST)
'कहानी घर घर की' और 'लज्जा' जैसे सीरियल में नजर आ चुके एक्टर सचिन कुमार का 15 मई को हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह महज 42 साल के थे। सचिन रिश्ते में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार के कजिन लगते थे।
सचिन के निधन की जानकारी फिल्म समीक्षक और राइटर सलिल अरुण कुमार सेंड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए दी है। उन्होंने सचिन की एक तस्वीर शेयर करते हुए इमोशनल पोस्ट भी लिखा।
सलिल ने लिखा कि 'हमने साथ काम किया और अब किसी से पता चला कि आप अब नहीं हो। ये खबर चौंका देने वाली हैं।' सचिन के निधन पर कई लोगों ने दुख जताया है।
खबरों के अनुसार सचिन कुमार ने एक्टिंग छोड़ फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई कलाकारों के साथ अक्षय कुमार का भी फोटोशूट है।