अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 4' जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। साथ ही इसके प्रमोशन्स भी लगातार जारी हैं। फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर, केरैक्टर पोस्टर और गानों के साथ मनोरंजन करने के बाद, अब निर्माताओं ने फिल्म का नया प्रोमो रिलीज कर दिया है।
इस प्रोमो में अक्षय कुमार का किरदार 'बाला' नजर आ रहा है। दरअसल, पिछले दिनों फिल्म का गाना 'शैतान का साला' रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया। इसलिए अब इसी किरदार पर फोकस करते हुए ये नया प्रोमो रिलीज किया गया है।
इस नए प्रोमो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने अपने लिखा, 'मैं नहीं तेरा बाप टकलिया, कैसे बाला की शैतानी मचाती है धमाल, देखिए 'हाउसफुल 4' इस दीवाली।'
कॉमेडी से भरपूर इस फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन, पूजा हेगड़े और कृति खरबंदा जैसे सितारों की दोहरी भूमिका देखने मिलेगी।