अक्षय ने आगे लिखा, ये भी सच है कि बीते सात सालों में मैं कनाडा नहीं गया हूं। मैं भारत में काम करता हूं और टैक्स चुकाता हूं। इतने वर्षों में मुझे कभी और किसी के सामने भी अपने देश के प्रति प्यार को साबित करने की जरूरत नहीं हुई।
अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा- मुझे इस बात से बेहद निराशा है कि मेरी नागरिकता को बेवजह के विवादों में घसीटा जा रहा है। ये मामला मेरा निजी, लीगल और गैर राजनीतिक है। इस विवाद का किसी भी दूसरे शख्स से लेना-देना नहीं है।