अक्षय कुमार की हाउसफुल 4 की शूटिंग हुई पूरी, देखिए शानदार फोटो

लोकप्रिय कॉमेडी सीरिज हाउसफुल का चौथा भाग इन दिनों चर्चा में है। इस सीरिज की चौथी फिल्म बनाई जा रही है जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख सहित कई सितारे हैं। 
 
फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और इस मौके पर एक विशेष फोटो जारी किया गया है। इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नजर आ रही है। लीड हीरो के साथ कृति सेनन, कृति खरबंदा, पूजा हेगड़े, चंकी पांडे, राणा दग्गूबाती के साथ फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक फरहाद सामजी भी दिखाई दे रहे हैं। 
 
अब पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। फिल्म के रिलीज होने में अभी काफी समय बचा है। यह फिल्म दिवाली 2019 पर रिलीज होगी और 2019 की बड़ी फिल्मों में से यह एक है। 
 
इस फिल्म का निर्देशन पहले साजिद खान कर रहे थे, लेकिन 'मीटू' के चक्कर में वे उलझ गए और फिल्म से उन्हें हाथ धोना पड़ा। उनकी जगह फरहाद ने ली। 
 
इसी तरह नाना पर तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया तो उन्हें भी फिल्म से अलग कर राणा को लिया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी