Box Office : ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का बुरा हाल, कलेक्शन आए बहुत नीचे

दिवाली पर रिलीज हुई ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का हाल इतना बुरा रहेगा ये बात किसी ने भी नहीं सोचा था। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार व्यवसाय किया, लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म के कलेक्शन नीचे आ गए। वीकडेज़ में हाल तो और भी बुरे रहे और दूसरे वीकेंड पर तो फिल्म लगभग साफ ही हो गई।
 
पहले सप्ताह में फिल्म ने 134.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे वीकेंड में यह फिल्म महज 5.40 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। 

ALSO READ: ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान के फ्लॉप होने के 5 कारण
दूसरे वीकेंड पर शुक्रवार 1.30 करोड़, शनिवार 1.70 करोड़ रुपये और रविवार को 2.40 करोड़ रुपये का ही फिल्म ने कलेक्शन किया। सोमवार को तो कलेक्शन एक करोड़ के आसपास ही सिमट गए। 


 
पहले से ही मल्टीप्लेक्सेस में शो की संख्या कम कर दी गई है और अब यह संख्या और भी कम की जा रही है। चूंकि कोई अन्य फिल्म है नहीं, बधाई हो और अंधाधुन के शो भी बढ़ाए गए हैं, इसके बावजूद मल्टीप्लेपक्स वालों के पास पर्याप्त शो चलाने के लिए फिल्म नहीं हैं और ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने उनके शेड्यूल को बुरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है। 
 
नई फिल्मों 'पीहू' और 'मोहल्ला अस्सी' से भी दर्शकों ने दूरी बना कर रखी है और इन फिल्मों को भी दर्शक नहीं मिल रहे हैं। 


 
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने भारत से 12 दिनों में लगभग 142 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। तमिल तेलगु में यह कलेक्शन लगभग 6 करोड़ रुपये रहा है। विदेश में भी फिल्म असफल रही है और अब तक 63 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी