अक्षय कुमार की फिल्म 'Kesari Chapter 2' को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के अनुरूप सफलता नहीं मिली है। फिल्म के कलेक्शन बहुत कम है, लेकिन स्थितर हैं। अक्षय कुमार की इस देशभक्ति से भरी फिल्म को 'Buy One Get One Free' टिकट स्कीम के कारण थोड़ा फायदा मिला।
फिल्म को आज यानी मंगलवार को मल्टीप्लेक्स चेन द्वारा चलाए जा रहे #BlockbusterTuesdays स्कीम का फायदा मिल सकता है, जिसमें टिकट सिर्फ 99 रुपये में मिल रही हैं। इससे उम्मीद है कि फिल्म का बिज़नेस दोबारा उछाल मारेगा और 70 करोड़ रुपये तक फिल्म का कलेक्शन पहुंच जाएगा।