'लक्ष्मी बॉम्ब' का गाना 'बुर्ज खलीफा' रिलीज, अक्षय-कियारा के बीच दिखी शानदार केमिस्ट्री
रविवार, 18 अक्टूबर 2020 (14:16 IST)
अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। अब इस फिल्म से गाना 'बुर्ज खलीफा' रिलीज किया गया है।
बीते दिन अक्षय कुमार इस गाने की छोटी सी झलक अपने फैन्स के साथ इंस्टाग्राम शेयर किया था। जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। जिसके बाद अब ये गाना रिलीज हो चुका है। ये गाना एक पार्टी सॉन्ग है जिसे सुनने के बाद के बाद किसी के भी कदम थिरक उठे।
इस गाने को दुबई के खूबसूरत नजारे में फिल्माया गया है। वहीं अक्षय और कियारा के बीच की केमिस्ट्री भी शानदार है। गाने में जहां अक्षय शेख के अंदाज में तो वहीं कियारा भी खूबसूरत हसीना लग रही हैं। इस गाने को म्यूजिक शशि- डीजे खुशी ने दिया है।
बता दें लक्ष्मी बॉम्ब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन राघव लॉरेन्स ने किया है। फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज और केप ऑफ गुड फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। फिल्म 9 नवंबर को डिज्नी और हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।