अक्षय कुमार का धांसू आइडिया

कुछ वक़्त पहले की ही बात है जब अक्षय कुमार लन्दन में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच देखने गए थे। भारतीय टीम वर्ल्ड कप नहीं ला सकी और बहुत उदास थी। ऐसे में अक्षय को ये नया खयाल आया कि क्यों ना भारतीय पुरुष और महिला खिलाड़ियों को मिलाकर एक टीम बनाई जाए और दुसरे देशों के साथ खेला जाए। जैसा कि टेनिस में होता है। 
 
एक टीम में 6 पुरुष और 5 या 6 महिला खिलाड़ी हों और इसी तरह की टीम से वे खेले। अगर ये सेट अप लागू हो गया, तो क्रिकेट का रोमांच बढ़ सकता है। अक्षय ने बताया कि ऐसा खयाल उन्हें अपने फोन पर विम्बल्डन मैच देखते हुए आया। इसे मिक्स क्रिकेट कहा जा सकता है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें