ट्विंकल खन्ना ने अक्षय को ट्वीट कर कहा- बकवास! घर आओ, अगर तुम इस स्टंट के बाद बच गए तो मैं तुम्हारी जान ले लूंगी, भगवान मेरी हेल्प करो। अक्षय ने इसका फनी रिप्लाई करते हुए लिखा, इस बात से मुझे अब सच में डर लग रहा है।
रैंप वॉक करते समय अक्षय ने पूरे शरीर पर आग रखी थी। अक्षय आग की लपटों में घिरे होने के बावजूद काफी कूल नजर आ रहे थे। अक्षय, रोहित शेट्टी के स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' के ग्रैंड फिनाले में भी नजर आने वाले हैं। यहां वो कंटस्टेंट को 'केसरी चैलेंज' देंगे।