हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान अक्षय ने अपने बचपन के दिनों की यादें ताजा की है। इस दौरान अक्षय ने बताया कि वह जिस घर में 500 रुपए किराया देकर रहते थे, उसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं। उन्हें अपने स्कूल जाने में बहुत अच्छा लगता है।
रणवीर अल्लाहबादिया संग बातचीत के दौरान जब अक्षय कुमार से पूछा गया कि उन्हें अपने स्कूल डॉन बॉस्को जाकर कैसा लगता है? इस पर उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता क्या साइकोलॉजी है लेकिन वहां जाकर अच्छा लगता है। मुझे अपने पुराने घर में भी जाना अच्छा लगता है। हम बचपन में किराए के घर में रहते थे जिसका कियारा 500 रुपए था।
अक्षय ने कहा, मैंने सुना है कि वो बिल्डिंग टूट रही है। मैंने पहले ही बोल दिया है कि मुझे बिल्डिंग का तीसरा माला खरीदना है क्योंकि मैं बचपन में वहीं रहता था। उसमें दो बेडरूम हैं। मैंने उनको कहा है कि मैं उसे खरीदना चाहता हूं।
इस घर को खरीदने की वजह बताते हुए अक्षय ने कहा, वहां मेरा कोई नहीं लेकिन मुझे उसे रखना है। मुझे आज भी याद है कि जब हम वहां रहते थे तो डैडी 9 से 6 काम पर जाते थे। जब वो वापस आते थे जो मैं और मेरी बहन खिड़की पर खड़े होकर उनका इंतजार करते थे। नीचे एक पेरू का झाड़ था। हम पेरू तोड़ते थे। आज भी वहां वो पेरू का झाड़ मौजूद है। आनंद का भी फूल है, जिसे में तोड़कर भी लाता हूं।