अक्षय कुमार ने इस समय बॉलीवुड की नामी हीरोइनों के साथ काम करना लगभग बंद कर दिया है। कैटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण या अनुष्का शर्मा के साथ उनकी फिल्में आए लंबा समय हो गया है। वे तो हुमा कुरैशी, राधिका आप्टे और मौनी रॉय जैसी हीरोइनों के साथ ही फिल्में कर रहे हैं।
फिल्म से जुड़ सूत्र ने बताया- 'निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी किसी नई हीरोइन को लेना चाहते हैं, जबकि फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा किसी नामी हीरोइन के पक्ष में हैं। दोनों ने इस बारे में बात भी की और आदित्य को चंद्रकाश ने नई हीरोइन के लिए मना लिया है।'