रामसेतु का फर्स्ट लुक जारी, अक्षय कुमार लंबे बाल और आंखों पर चश्मा चढ़ाए आए नजर
मंगलवार, 30 मार्च 2021 (11:54 IST)
दनादन फिल्म अक्षय कुमार कर रहे हैं और कोविड-19 भी उनकी रफ्तार को रोक नहीं पा रहा है। अब उन्होंने फिल्म रामसेतु की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग 30 मार्च से शुरू हुई है और फिल्म के लिए अक्षय कुमार का लुक भी जारी कर दिया गया है।
अक्षय को ऐसे लुक में पहले कभी उनके फैंस ने देखा न होगा। लंबे काले-सफेद बाल और आंखों पर चश्मा चढ़ाए अक्षय कवि या संगीतकार जैसे लग रहे हैं। चेहरे पर गंभीरता नजर आ रही है। वैसे वे फिल्म में archaeologist बने हैं।
इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं और डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी इस फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। इस फिल्म में अक्की के साथ जैकलीन फर्नांडीस और नुसरत भरूचा भी हैं।
अक्षय 'बेलबॉटम' और 'बच्चन पांडे' की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। उनकी फिल्म 'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को रिलीज होगी।