इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार पहली और आखिरी पसंद हैं

अक्षय कुमार के करियर की सर्वाधिक कलेक्शन करने वाली फिल्म है 'राउडी राठौर'। शुद्ध मसाला फिल्म की परिभाषा पर यह बिलकुल खरी उतरती है। इसके सीक्वल का इंतजार सभी को है, लेकिन अब हलचल दिखने लगी है। 
 
फिल्म के निर्माताओं में से एक शबीना खान ने इशारा किया है कि उनके पास स्क्रिप्ट तैयार है। वे संजय लीला भंसाली द्वारा ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रही हैं। संजय लीला भंसाली इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर थे और शबीना चाहती हैं कि दूसरे भाग से भी भंसाली जुड़ जाएं। 
 
भंसाली का फिल्म से जुड़ना निश्चित है क्योंकि अक्षय कुमार ने उनके कहने से अपनी फिल्म 'पैडमैन' को भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के सामने से हटा लिया था। एहसान उतारने की बारी अब भंसाली की है। 
 
शबीना के अनुसार राउडी राठौर की स्क्रिप्ट विजयेन्द्र प्रसाद ने लिख दी है और अब वे जल्दी से जल्दी फिल्म बनाना चाहती हैं। अक्षय कुमार उनकी पहली और आखिरी पसंद है। 
 
शबीना ने कह दिया कि वे यह फिल्म अक्षय कुमार के साथ ही बनाएंगी। कोई दूसरा नाम उनके दिमाग में है ही नहीं और वे विचार भी नहीं करना चाहती हैं। 
 
अक्षय इस केसरी, गोल्ड, हाउसफुल 3 जैसी फिल्म कर रहे हैं। 2.0 जल्दी ही रिलीज होने वाली है। अब तो राउडी राठौर 2 की तैयारियां भी शुरू हो गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी