सूर्यवंशी के सेट पर अक्षय कुमार ने तानी विलेन पर बंदूक, बाकी कलाकारों ने भी इस तरह दिया साथ

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के सेट से अक्सर तस्वीरें सामने आती रहती है।


हाल ही में इस फिल्म के सेट से एक और तस्वीर सामने आई है जो बेहद ही मजेदार है। इस तस्वीर में अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी सहित फिल्म के बाकी कलाकार हाथों में बंदूक ताने एक शख्स पर निशाना साध रहे हैं। जिसका सिर्फ चमकता हुआ सिर नजर आ रहा है। 
 
इस तस्वीर को अक्षय कुमार ने शेयर किया है। अक्षय ने तस्वीर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज में लिखा है कि 'जब आपका एक्शन खत्म हो जाता है तो एक ही चीज बचती है फाइट मास्टर को शूट कर दो।'
 
इस फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी कर रहे हैं। फोटो में रोहित भी विलेन पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं। खबर के अनुसार, अक्षय कुमार की ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी। फिल्म में अक्षय कुमार पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी