अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया नहीं रही। कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि अक्षय की मां की तबियत खराब है। अक्षय उस समय लंदन में सिंड्रेला फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। मां के स्वास्थ्य के बारे में जान कर चिंता में पड़ गए और फौरन भारत चले आए। कल रात ट्वीट कर उन्होंने बताया भी था कि मां की हालत गंभीर है और सभी से प्रार्थना करने के लिए उन्होंने कहा। इसी बीच आज सुबह खबर आ गई कि अक्षय की मां नहीं रही।
मां के निधन पर अक्षय ने इमोशनल पोस्ट शेयर की। अक्षय कुमार ने लिखा, आज मैं एक असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। वो मेरा अहम हिस्सा थीं। मेरी मां श्रीमती अरुणा भाटिया आज सुबह इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं क्योंकि मैं और मेरा परिवार इस दौर से गुजर रहे हैं। ओम शांति।