अक्षय कुमार की केसरी 2 का टीजर रिलीज, जलियांवाला बाग कांड की दिखेगी अनकही दास्तान

WD Entertainment Desk

सोमवार, 24 मार्च 2025 (12:02 IST)
साल 2019 में रिलीज देशभक्ति से भरी अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब मेकर्स इस फिल्म का दूसरा पार्ट 'केसरी चैप्टर 2' लेकर आ रहे हैं। वहीं अब 'केसरी 2' का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर रिलीज हो गया है। 
 
'केसरी चैप्टर 2' की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार की अनसुनी कहानी पर आधारित है। टीजर की शुरुआत ब्लैक स्क्रीन के साथ होती है और लिखा आता है, 'चेतावनी- यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं हैं।' इसके बाद सिर्फ गोलियां चलने की अवाज और चीख पुकार सुनाई देती है। 
 
टीजर में आगे अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है, जहां अक्षय कुमार मत्था टेकते नजर आते हैं। अक्षय आगे वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं। कोर्ट में अक्षय अंग्रेजों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं। 
 
फिल्म में अक्षय कुमार सर सी. शंकरन नायर का रोल निभा रहे हैं। 'केसरी चैप्टर- 2' पुष्पा पलात और रघु पलात की लिखी किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर बेस्ड है। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। 
 
'केसरी चैप्टर 2 - द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' में अक्षय कुमार के साथ आर माधनव और अनन्या पांडे मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी