'केसरी चैप्टर 2' की कहानी जलियांवाला बाग नरसंहार की अनसुनी कहानी पर आधारित है। टीजर की शुरुआत ब्लैक स्क्रीन के साथ होती है और लिखा आता है, 'चेतावनी- यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं हैं।' इसके बाद सिर्फ गोलियां चलने की अवाज और चीख पुकार सुनाई देती है।
टीजर में आगे अमृतसर के गोल्डन टेंपल की झलक दिखाई जाती है, जहां अक्षय कुमार मत्था टेकते नजर आते हैं। अक्षय आगे वकील की यूनिफॉर्म पहने कोर्ट में दिखाई देते हैं। कोर्ट में अक्षय अंग्रेजों से लोहा लेते नजर आ रहे हैं।