अक्षय ने कहा, वो लेंस इतना बड़ा था कि मैं उसे खुद लगा ही नहीं पाता था। जान निकल जाती थी। सब धुंधला दिखता था और ऐसे ही मैं शूट करता था। पहले दिन 15 मिनट मुझे लगे और फिर मुझे 2-3 मिनट ही लगे। हमने मेरा लुक कई फोटोशूट के बाद फाइनल किया था और 3 दिन के फोटोशूट के बाद इसे हमने फाइनल किया।
अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि उनकी फिल्म का नाम बच्चन पांडे कैसे रखा गया? एक्टर ने कहा, फिल्म में मेरे किरदार का नाम मेरी एक पुरानी फिल्म टशन से लिया है। उस फिल्म में ये नाम काफी पॉपुलर हुआ। इसलिए हमने टशन के डायरेक्टर से परमिशन ली और ये नाम इस फिल्म में रखा। ये फिल्म यूपी के एक गैंगस्टर की है इसलिए ये नाम इस किरदार पर शूट भी करता है।
बता दें कि 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' का रीमेक है जो खुद कोरियन फिल्म 'ए डर्टी कार्निवल' का रीमेक थी। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ कृति सेनन, पंकज त्रिपाठी और अरशद वारसी है। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।