स्ट्रगल के दिनों अमिताभ बच्चन के पास नहीं थी रहने की जगह, कई रातें गुजारी मरीन ड्राइव पर

रविवार, 20 मार्च 2022 (11:00 IST)
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की सफलता को तो सब देखते हैं, लेकिन इस सफलता के पीछे छिपा हुआ संघर्ष नजर नहीं आता। फिल्मों में आने से पहले और बाद में बिग बी ने काफी संघर्ष किया। अमिताभ को भले ही आज बॉलीवुड का शहंशाह कहा जाता है, लेकिन एक वक्त था जब उन्हें नौकरी तक के लिए सड़कों की खाक छाननी पड़ी।

 
एक इंटरव्यू के दौरान अमिताभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था कि वह एक ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मुंबई आए थे। उन्होंने सोचा था कि एक्टर न बन पाया था टैक्सी ही चला लूंगा।
 
अमिताभ ने बताया था कि जब वे मुंबई आए थे तब उन्हें एडवर्ट‍िजमेंट्स में काम करने का ऑफर मिला था, जो उन्हें 10 हजार रुपए दे रहे थे। 1960 के दशक में जब अमिताभ मुंबई आए थे, तब यह 10 हजार की रकम बहुत बड़ी थी। उस वक्त रेडियो स्पॉट्स करते हुए अमिताभ महीने का 50 रुपए कमाते थे। लेकिन अमिताभ को लगा कि एड करने पर उनसे कुछ छीन लिया जाएगा और उन्होंने वो ऑफर ठुकरा दिया।
 
अमिताभ बच्चन ने आगे यह भी बताया कि पैसे की तंगी की वजह से मैं कई रातों तक मरीन ड्राइव के बेंच पर सोया था। उन्होंने कहा था, मैंने अपनी जिंदगी के सबसे बड़े-बड़े चूहे यहीं देखे। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी