बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पिछली रिलीज फिल्मे केसरी, मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं। अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म के अलावा वह लक्ष्मी बॉम्ब, पृथ्वीराज और अतरंगी रे में भी दिखाई देंगे। अब खबर आ रही है कि अक्षय एक और बायोपिक फिल्म में नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि प्रोड्यूसर्स अक्षय कुमार के साथ एक अच्छा रिलेशनशिप शेयर करते हैं, जो कि सूर्यवंशी का भी हिस्सा हैं। जब बिट्टा की बात चल रही थी तो अक्षय कुमार फर्स्ट च्वॉइस थे। अक्षय इस तरह की देशभक्ति बेस्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसलिए जब इस बात पर चर्चा हो रही थी तो निर्माताओं ने सबसे पहले अक्षय कुमार को ही चुना था।
बता दें कि पंजाब सरकार में मंत्री और इंडियन यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे एमएस बिट्टा पर साल 1992 और 1993 में दो बार खालिस्तानी आतंकवादियों ने जानलेवा हमला किया था। इस हमले में बिट्टा की जान बाल-बाल बची थी। इसके बाद उन्होंने ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट का गठन किया जिसके जरिए वह आतंकवाद से पीड़ित परिवारों की मदद करते हैं।