वहीं अब खबर आ रही है कि अक्षय 'जॉली एलएलबी 2' फेम डायरेक्टर सुभाष कपूर की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं। अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। खबरों के मुताबिक, अक्षय फिलहाल एक फिल्म को लेकर बातचीत में लगे हुए हैं।
यह फिल्म जॉली एलएलबी 3 होगी या किसी अन्य विषय पर फिल्म बनेगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस फिल्म को जैकी भगनानी और वासु भगनानी प्रोड्यूस करेंगे। यदि इस फिल्म पर बात फाइनल होती है तो साल के मध्य तक इसकी घोषणा कर दी जाएगी।