अक्षय कुमार ने बताया भारत पाकिस्तान संबंध कैसे होंगे सामान्य

मंगलवार, 8 नवंबर 2016 (12:43 IST)
अभिनेता अक्षय कुमार समय समय पर फिल्मों से अलग मुद्दों पर अपनी बात रखते रहते हैं। मंगलवार को अक्षय बीएसएफ कैंप में पहुंचे और सेना के जवानों की हौसला अफजाई की। अक्षय ने भारत पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर भी बात की।   
 
अक्षय ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा कि हम आम नागरिकों को सेना की हर तरह से मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो सेना की मदद करना चाहते हैं। हम इसके लिए एक ऐप क्यों नहीं बनाते? 
 
अक्षय ने साफ किया कि उनका बीएसएफ कैंप में आना जवानों के प्रति आभार जताना है। उन्होंने कहा, 'यह राजनीतिक कदम नहीं है। हम यहां युद्ध के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम BSF के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं। 
 
अक्षय ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों के फिण से सामान्य होने के लिए शांति स्थापित होने की बात कही। खिलाड़ी कुमार ने कहा, 'कई जिंदगियां तबाह हुईं हैं। शांति जरूरी है, मुझे लगता है कि शांति ही एकमात्र समाधान है।' 

वेबदुनिया पर पढ़ें