अक्षय ने साफ किया कि उनका बीएसएफ कैंप में आना जवानों के प्रति आभार जताना है। उन्होंने कहा, 'यह राजनीतिक कदम नहीं है। हम यहां युद्ध के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, हम BSF के प्रति अपना प्यार जता रहे हैं।
अक्षय ने भारत और पाकिस्तान के संबंधों के फिण से सामान्य होने के लिए शांति स्थापित होने की बात कही। खिलाड़ी कुमार ने कहा, 'कई जिंदगियां तबाह हुईं हैं। शांति जरूरी है, मुझे लगता है कि शांति ही एकमात्र समाधान है।'