'फ्रेडी' में कार्तिक आर्यन संग रोमांस करती नजर आएंगी यह एक्ट्रेस
रविवार, 22 अगस्त 2021 (15:06 IST)
फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी का ऐलान किया था। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आ गया है।
इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया एफ रोमांस करती नजर आने वाली हैं। अलाया ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर इस बात की जानकारी दी है।
इस तस्वीर में अलाया एफ फिल्म का क्लैपबोर्ड पकड़े नजर आ रही हैं। इस क्लैपबोर्ड पर 21 अगस्त की तारीख और टेक नंबर 1 है। तस्वीर को शेयर करते हुए अलाया ने लिखा, 'फ्रेडी के लिए रेडी। वंडरफुल टीम के साथ फिल्म में काम करने के लिए खुशी हो रही हूं।
बता दें कि फिल्म को बालाजी टेलीफिल्म्स और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स की तरफ से बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रोमांटिक-थ्रिलर में जबरदस्त ट्विस्ट से भरपूर है। फिल्म के कैरेक्टर्स फिल्म प्रेमियों को एक डार्क और रोमांचक रोलर-कोस्टर की राइड पर ले जाने के लिए तैयार हैं।