Alia Bhatt Met Gala Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में 'मेट गाला 2024' में शिकरत की। इस इवेंट के रेड कार्पेट पर आलिया ने अपने ट्रेडिशनल अवतार से सभी का दिल जीत लिया हैं। एक्ट्रेस ने सब्यसाची की फ्लोरल साड़ी में सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा। यह दूसरा मौका है जब आलिया ने मेड गाला में शिरकत की।
आलिया की इस शानदार साड़ी में कीमती स्टोन्स की हाथ की कढ़ाई, मनके और झालरें हैं। इसके साथ ही 3डी फूलों ने साड़ी में ओम्फ फैक्टर जोड़ा है। आलिया ने अपनी साड़ी को 23 फुट लंबी ट्रेल के साथ जोड़ा, जिसे रेशम के फ्लॉस, ग्लास बीडिंग और कीमती रत्नों का उपयोग करके हाथ से की गई नाजुक कढ़ाई से सजाया गया।
इस साड़ी के साथ आलिया भट्ट ने असली रत्नों से जड़ित और झालरदार स्लीव्स वाला एक बटरफ्लाई ब्लाउज कैरी किया। एक्ट्रेस ने एक्सपेंसिव एमराल्ड, बसरा मोती, टूमलाइन और मल्टी-कलर्ड नीलमणि से सजे हुए एक ज्वेलरी हेयरबैंड और मैसी बन के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया।